■ कांग्रेस का युवा नेता प्रकाश अधिकारी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में
■ आरोपी मनिष दास व बादल
डे फरार, राजनीतिक आश्रय की शंका
■ आईपीएल सट्टा, अवैध
शराब, धन-बल के चलते कानून व सुव्यवस्था पर संकट
@ चंद्रपुर
रामनगर पुलिस स्टेशन के
तहत आने वाले शास्त्री नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में एक 17
वर्षीय नाबालिग युवती के साथ 3 आरोपियों ने छेड़छाड़ कर पीड़िता का विनयभंग किया। इस
गंभीर मामले के तीनों आरोपी कांग्रेस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के युवा नेता
हैं। पीड़िता भी एक राजनीतिक घराने से होने के कारण यह मामला अधिक संगीन बन गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 30 मई 2022 को तत्कालीन पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार की
मौजूदगी में भारी जनसभा आयोजित कर कांग्रेस का सम्मेलन व पक्ष प्रवेश लिया गया था।
इस आयोजन के प्रमुख रहे आरोपी कांग्रेस पार्षद नंदू नागरकर और मनसे नेता भारत
गुप्ता के बेहद करीबी है। रामनगर पुलिस ने पास्को और विनयभंग का मामला बंगाली
कैम्प निवासी आरोपी मनिष दास, प्रकाश उर्फ पोका अधिकारी, बादल डे खिलाफ दर्ज किया
है। कांग्रेस युवा नेता प्रकाश अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
गया है। वहीं मोनिष दास एवं बादल डे नामक आरोपी फरार बताए जाते हैं।
राजनीति से गहरा रिश्ता
गौरतलब है कि गत 30 मई 2022 को पार्षद नंदू नागरकर के सहयोग से प्रकाश अधिकारी एवं उनके सहकारी युवाओं ने काफी बड़े पैमाने पर बंगाली कैम्प के शांति नगर परिसर में कांग्रेस पक्ष कार्यकर्ता सम्मेलन तथा पक्ष प्रवेश लिया था। इस दौरान आरोपी प्रकाश अधिकारी व अन्य सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने कांग्रेस में प्रवेश लिया। इस मौके पर तत्कालीन पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार प्रमुखता से उपस्थित थे। उन्होंने इन युवाओं की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें आश्रय देते हुए क्षेत्र के विकास का पाठ पढ़ाया था।
आपराधिक पृष्ठभूमि व पुलिस लाचार !
इस प्रकरण के आरोपियों पर इसके पूर्व भी अनेक मामले दर्ज है। चंद दिनों पहले ही एक महिला से छेड़छाड़ करने के प्रकरण में रामनगर पुलिस थाने में भादंवि की धारा 354 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। वहीं गत 15 अगस्त को फरियादी राजेश मुन्ना सरकार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 324, 294, 504, 427 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। बीते अनेक दिनों से इस परिसर में आईपीएल सट्टा, अवैध शराब बिक्री आदि अवैध गतिविधियां चल रही है। धन-बल के जोर पर पुलिस के अलावा राजनेताओं के रसूख का इस्तेमाल किया जा रहा है। परिसर में कानून एवं सुव्यवस्था की समस्या बनी हुई है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस इंतजाम नहीं किये जा रहे हैं।
देर रात दर्ज हुआ पास्को का अपराध
पीड़ित 17 वर्षीय बालिका के अनुसार वह अपने घर से पास के बस्ती में अपने दादा-दादी और चाचा के परिवार से 17 अगस्त 2022 की शाम 5 बजे के दौरान मिलने गई थी। पश्चात वह 7 बजे के करीब अपने घर लौट रही थी तो मार्ग के एक पानठेले के पास आरोपी मनिष दास, प्रकाश उर्फ पोका अधिकारी एवं बादल डे वहां मौजूद थे। उन्होंने आरोपी प्रकाश अधिकारी एवं बादल डे ने उसका हाथ पकड़ा और विनयभंग किया। आरोपी मनिष दास भी इस वारदात में शामिल था। वे एक आरोपी के घर में पीड़िता को ले जाने की कोशिश करने लगे। पीड़िता ने शोर मचाया और किसी तरह से खुद को आरोपियों को छुड़ा लिया तथा अपने घर दौड़कर पहुंच गई। इस वारदात की हकीकत पीड़िता ने अपने माता-पिता को बताने के बाद वे उसे थाने लेकर गए, जहां तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया गया।
आरोपियों की राजनीति एवं पुलिस में गहरी पैठ
रामनगर पुलिस ने पास्को प्रकरण के तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 354 ए (1) तथा पास्को अधिनियम 2012 की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज किया है। तीनों में से आरोपी व कांग्रेस युवा नेता प्रकाश अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं, वहीं आरोपी बादल डे व मोनिष दास फरार बताये जाते हैं। इन युवा नेताओं पर कांग्रेस एवं मनसे के आला नेताओं का हाथ हैं, इसलिये इस प्रकरण को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली को गंभीरता से देखा जा रहा है। आरोपियों की राजनीति एवं पुलिस में गहरी पैठ को लेकर जनता अनेक सवाल उपस्थित करने लगी है।
1 Comments
Shame... disgusting... Horrible... Chandrapur में crime बढ़ रहा है
ReplyDelete