- नागरकर हमला कांड : 3 वाहन, 6 नकाबपोश हमलावर, वीडियो फुटेज से आरोपियों की खोज जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

नागरकर हमला कांड : 3 वाहन, 6 नकाबपोश हमलावर, वीडियो फुटेज से आरोपियों की खोज जारी

पहचान छिपाने सभी आरोपियों ने मुंह पर बांध रखे थे दुपट्‌टे

शनिवार, 5 मार्च को SP से बैठक कर पालकमंत्री लेंगे जायजा

@चंद्रपुर
शुक्रवार, 4 मार्च 2022 की सुबह करीब 9 बजे के दौरान कांग्रेस के पूर्व शहराध्यक्ष व वर्तमान नगरसेवक नंदू नागरकर पर अज्ञात नकाबपोश हमलावर युवकों ने अचानक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। कस्तुरबा मार्ग के घटित इस वारदात से आज पूरा दिन राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ था। हमला करने के बाद घटना स्थल से फरार आरोपियों को एक ओर जहां पुलिस सरगर्मी से खोज रही है, इस बीच अनेक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अफसरों से भेंट कर तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे।
वहीं वारदात के करीब 10 घंटे बाद हमलावरों का वीडियो फुटेज सामने आया है। इस आधार पर पुलिस की जांच में गति आयी है। शीघ्र ही आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद पुलिस ने जतायी है। फुटेज में 3 वाहन एवं 6 हमलावर युवकों को देखा गया है। वहीं इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्‌टीवार ने शनिवार, 5 मार्च के अपने दौरे में शाम 4 बजे जिला पुलिस अधीक्षक से शहर की कानून व सुव्यवस्था पर बैठक लेने की योजना बनाई है।
 

हॉकी स्टीक और बैट से हमला

बताया जाता है कि कांग्रेस नगरसेवक नंदू नागरकर रोज की तरह ही सुबह की सैर और चाय पीने के लिये आजाद गार्डन के पास के चाय की दुकान में काफी देर गपशप करते बैठे रहे। इसके बाद वे जब अपने दुपहिया वाहन से रघुवंशी कॉम्प्लेक्स होते हुए मनपा के सुलभ शौचालय तक पहुंचे तो उनके वाहन को एक अज्ञात दुपहिया चालक ने टक्कर मार दी। पश्चात यह युवक विवाद करने लगा। कुछ ही पलों में एक अन्य दुपहिया वाहन पर सवार 3 युवक वहां पहुंच गये। इन हमलावर युवकों के हाथों में हॉकी स्टीक और बैट थी। चंद मिनटों में ही हमलवार युवकों ने नंदू नागरकर पर ताबडतोब हमला कर दिया। वे अपने हाथों से अपने सिर पर होने वाले वार से बचते रहे। इस बीच हमलावर युवकों ने हॉकी स्टीक व बैट से नागरकर के पैर, कमर, कंधा व गर्दन पर वार कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। 

हमले के बाद फरार हो गये आरोपी

कांग्रेस नेता नंदू नागरकर पर हमला करने के बाद आरोपी युवक अपने अलग-अलग 3 वाहनों से फरार होने में कामयाब रहे। वीडियो फुटेज के अनुसार 3 अलग-अलग वाहनों पर 6 हमलावरों को देखा गया है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 

पालकमंत्री लेंगे जायजा

कांग्रेस नगरसेवक नंदू नागरकर हुए हमले से शुक्रवार को चंद्रपुर शहर में सर्वत्र यही चर्चा होती रही। इस बीच जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्‌टीवार के चंद्रपुर जिला दौरे का कार्यक्रम जाहिर किया गया। इस कार्यक्रम के अनुसार पालकमंत्री वडेट्‌टीवार शनिवार की शाम 4 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शहर व जिले में कानून व सुव्यस्था पर समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान नागरकर पर हुए हमले को लेकर पुलिस विभाग की मुस्तैदी पर चर्चा होने की संभावना है।


Post a Comment

0 Comments