- DNR को नहीं RTO का डर, गैरकानूनी ढ़ंग से इंधन भर रहे सड़क पर !

Ticker

6/recent/ticker-posts

DNR को नहीं RTO का डर, गैरकानूनी ढ़ंग से इंधन भर रहे सड़क पर !

जून-2022 को हुई कार्रवाई के बावजूद RTO को ठेंगा !

राजनेता और अफसरों से मीठे संबंध के चलते बढ़ी हिम्मत

जनता पर मंडरा रहा जानलेवा हादसे का खतरा

@ चंद्रपुर
गत 10 जून 2022 को RTO विभाग की ओर से DNR ट्रैवल्स कंपनी के मिनी इंधन वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद DNR ट्रैवल्स कंपनी के हौसले बुलंद हो चुके हैं। वर्तमान में पुन: चंद्रपुर शहर के मुख्य सड़कों पर पार्क किए जाने वाले इनके निजी बसों में खुलेआम और सड़क के मध्य में मिनी इंधन टैंकर को पार्क कर पाइप के माध्यम से इंधन भरा जा रहा है। RTO विभाग की लापरवाही और अनदेखी के चलते यह नजारा चंद्रपुर वासियों के लिए सामान्य हो चुका है। जबकि निजी बसों को शहर के मुख्य मार्गों में प्रवेश तक की इजाजत कानूनी तौर पर नहीं दी जा सकती। ऐसे में इंधन भरने का यह खेल किसी दिन चंद्रपुर की जनता के लिए जानलेवा साबित होने से इंकार नहीं किया जा सकता। अनेक राजनेताओं व अफसरों से DNR ट्रैवल्स कंपनी के संचालकों के मीठे संबंध इस कुव्यवस्था के लिए जिम्मेदार होने की बात कही जा रही है। 


सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे नहीं भर सकते इंधन

ईटीवी भारत के रिपोर्टर अमित वेल्हेकर ने इस विषय को लेकर सबसे पहले 3 जून 2022 को वीडियो व फोटो सबूत के साथ समाचार जारी कर इस प्रकरण को उजागर किया था। इससे RTO प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली की नींद हिल गई थी। खबर में अनेक तथ्यों को उजागर किया गया था। सामान्य नागरिकों की जान जोखिम में ड़ालने वाला यह मामला उजागर किए जाने के बावजूद RTO विभाग की अब तक नींद नहीं खुल पायी है। बीते महज ढ़ाई माह में ही फिर से खुलेआम मिनी टैंकर से निजी बसों में इंधन भरा जा रहा है। जबकि सार्वजनिक स्थलों पर मुख्य मार्गों पर इस तरह से इंधन भरना गैरकानूनी है। 

खुलेआम नियमों का उल्लंघन

आज भी DNR ट्रैवल्स कंपनी की ओर से खुलेआम इंधन भरने संबंधित नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ईटीवी भारत की रिपोर्ट में भी इस बात का उल्लेख है। डीजलयुक्त एक मिनी टैंकर के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर सीधे निजी बसों में इंधन नहीं भरा जा सकता। मौजूदा वर्ष में आगजनी की 2 बड़ी वारदातें घटित हुई। इसमें बड़ी जीवितहानि व वित्त हानि हुई थी। बावजूद आम नागरिकों के जीवन को संकट में डालने का काम प्रतिदिन DNR ट्रैवल्स कंपनी की ओर से किया जा रहा है।


पानी टंकी मार्ग को बना दिया बस अड्‌डा

ज्ञात हो कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह से पेट्रोल अथवा डीजल वाहनों में नहीं भरा जा सकता। पेट्रोल पंपों पर भी खुले में इंधन प्राप्त नहीं होता। बावजूद सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए हादसे की संभावनाओं को ठुकराने की कुनीति DNR ट्रैवल्स कर रही है। शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित पानी टंकी परिसर में DNR ट्रैवल्स का कार्यालय बनाया गया है। इसी मुख्य मार्ग पर निजी बसों में इंधन भरा जा रहा है। यहां से निजी बसें नागपुर, औरंगाबाद, पुणे के लिए आवागमन करती हैं। शहर के इसी मुख्य मार्ग पर ट्रैवल्स बसों को पार्क किया जाता है। यात्रियों के चढ़ने-उतरने की प्रक्रिया में यहां यातायात की समस्या निर्माण हो जाती है। यह परिसर व मार्ग DNR ट्रैवल्स कंपनी का बस अड्‌डा बन गया है। बावजूद RTO विभाग के अलावा यातायात विभाग और स्थानीय मनपा प्रशासन घोर अनदेखी कर रही है।

सड़क पर इंधन भरते समय कोई सावधानी नहीं  

पानी टंकी परिसर के मार्ग पर मौजूद DNR ट्रैवल्स कंपनी कार्यालय के पास पार्क निजी बसें यहां भारी भीड़ के बावजूद खुलेआम दिन-दहाड़े और रात के समय भी बेहिचक इन निजी बसों में मिनी इंधन वाहन में एक पाइप लगाकर इंधन भरते हैं। वाहनों की आवाजाही और राहगिरों की भीड़ के कारण किसी भी समय यहां बड़ा हादसा घटित हो सकता है। परंतु इंधन भरते समय किसी भी प्रकार की सावधानियां बरती नहीं जाती। हैरत की बात है कि यह नजारा आम बात होने के बावजूद भी संबंधित प्रशासन की ओर से कोई दखल नहीं ली जा रही है। उपप्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से अब तक किसी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।


सड़क पर इंधन भरने की अनुमति किसने दी ?

ज्ञात हो कि चंद माह पूर्व मूल मार्ग पर डीजल भर टैंकर और एक ट्रक में भिड़ंत होने के कारण 9 लोगों की घटना स्थल पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे में मरने वालों की अस्थियां तक प्राप्त नहीं हो पाए थे। इसकी गंभीरता ज्ञात होते हुए भी DNR ट्रैवल्स की हरकतों को RTO प्रशासन गंभीरता से नहीं ले पा रहा है। ईटीवी भारत के रिपोर्ट ने जब जून 2022 में इस संदर्भ में DNR ट्रैवल्स के संचालक रानापाल सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने अपने पास सभी तरह की अनुमति होने का दावा किया था। परंतु मुख्य मार्ग पर इस तरह से डीजल भरने की अनुमति किसने दी, इस सवाल पर वे चुप हो गए। और इस सवाल को लेकर प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है।

अगले पार्ट में :-

(मुख्य सड़का को कैसे बना दिया DNR ट्रैवल्स कंपनी का बस अड्‌डा ? आदि विषय पर विस्तार से खबरें पेश करेंगे)

Post a Comment

0 Comments