- अजित दादा ! NCP दौरों से निराशा ही मिली : न उद्योग आएं, न निधि मिली और न करवाई गई चंद्रपुर घोटालों की जांच

Ticker

6/recent/ticker-posts

अजित दादा ! NCP दौरों से निराशा ही मिली : न उद्योग आएं, न निधि मिली और न करवाई गई चंद्रपुर घोटालों की जांच

आश्वासन भूले : शरद पवार भद्रावती में नहीं लगवा सकें निप्पॉन डेनरो उद्योग

शिकायत दुर्लक्ष : पूर्व मंत्री वडेट्‌टीवार पर नितीन भटारकर की शिकायत डस्टबिन में

कार्रवाई गायब : फडणवीस की जलयुक्त, चंद्रपुर मनपा घोटाले, खनिज निधि पर राजीव कक्कड़ की फाइल गायब

@ चंद्रपुर
बीते 9 माह में NCP के सभी दिग्गज नेताओं के दौरे चंद्रपुर जिले में हुए। 18 व 19 नवंबर 2021 को NCP सुप्रीमो शरद पवार चंद्रपुर आये थे। NCP सांसद सुप्रिया सुले जी गत 17 अक्तूबर 2021 और गत 6 जून 2022 को चंद्रपुर दौरा कर गई। राकांपा के अन्य मंत्री व राज्यमंत्रियों का आना-जाना लगा रहता है। अब आज 28 जुलाई 2022 की दोपहर में विधानसभा के विपक्ष नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार चंद्रपुर के दौरे पर आ रहे हैं। लेकिन राकांपा के आला नेताओं के दौरों से चंद्रपुर जिला वासियों को अब तक कोई खास लाभ नहीं मिल पाया है। इन नेताओं के पूर्व के आश्वासनों की पूर्ति अब तक नहीं हो पायी है। शरद पवार के बीते वर्ष के आश्वासन के अनुसार न तो भद्रावती में कोई बड़ा उद्योग लगाया जा सका है और न ही स्थानीय राकांपा नेताओं की ओर से दी गई अनेक शिकायतों में से किसी शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच और कार्रवाई की गई है। और तो और कांग्रेस के पूर्व मंत्री विजय वडेट्‌टीवार पर NCP के स्थानीय नेताओं की ओर से लगाये गये आरोपों की कोई दखल ली गई। निधि वितरण में तथा सरकारी कमेटियों पर NCP के साथ कांग्रेस द्वारा किये गये अन्याय पर खुद NCP के आला नेता ही खामोश दिखाई देते हैं। ऐसे में इन नेताओं के चंद्रपुर दौरे केवल दिखावा साबित होने लगे हैं।

कहां हवा हो गया शरद पवार का आश्वासन ?

गत 12 जनवरी 2021 को NCP सुप्रीमो शरद पवार से तत्कालीन आपदा मंत्री विजय वडेट्‌टीवार व कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर ने भेंट की। इस दौरान भद्रावती की निप्पॉन डेनरो की 11.83 हेक्टेयर भूमि पर बड़ा उद्योग लगाने का आश्वासन शरद पवार ने दिया था। यह आश्वासन आज तक पूरा नहीं किया जा सका। जबकि शरद पवार खुद 18 व 19 नवंबर 2021 को चंद्रपुर के दौरे पर आये थे। इस दौरान उन्होंने सांसद बालू धानोरकर द्वारा आयोजित ‘संवाद उद्योगांशी कार्यक्रम’ को भी संबोधित किया था। लेकिन बीते साल भर में वे कोई बड़ा व नया उद्योग चंद्रपुर जिले में नहीं लगा सकें।

पूर्व मंत्री वडेट्‌टीवार पर लगाये भटारकर के आरोपों की नहीं ली दखल

गत 13 सितंबर 2021 को NCP की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान वर्तमान युवा प्रदेश कार्याध्यक्ष नितीन भटारकर ने पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे के समक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व पालकमंत्री विजय वडेट्‌टीवार पर अनेक संगीन आरोप लगाएं। इस समय भटारकर ने भरी सभा में कहा कि - महाराष्ट्र की सत्ता में, महाविकास आघाडी में कांग्रेस का बड़ा भाई NCP है, लेकिन चंद्रपुर के तत्कालीन पालकमंत्री विजय वडेट्‌टीवार ने जिले के विकास कार्यों में और विभिन्न प्रकार की सरकारी समितियों में NCP के स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों को बेदखल किया है। इस अन्याय के खिलाफ NCP के राज्य व उच्च स्तर पर कोई भी दखल नहीं ली गई।

सांसद सुप्रिया सुले के दौरे रहे बेनतीजा

चंद्रपुर जिले में NCP सांसद सुप्रिया सुले ने गत 17 अक्तूबर 2021 और गत 6 जून 2022 को दौरा किया था। लेकिन उन्होंने इन दोनों दौरों के दौरान कोई ठोस काम नहीं किया। चंद्रपुर के किले का भ्रमण करना, अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करना, निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार के निवास स्थान को भेंट करना आदि निजी प्रकार के कामों में ही वे व्यस्त दिखीं। उनके इन 2 दौरों से चंद्रपुर जिले की जनता को क्या लाभ मिला ? यह सवाल आज भी अनुत्तरित है। 

भाजपा के घोटालों पर NCP के आला नेताओं की चुप्पी

गत 19 फरवरी 2022 को नगर विकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने चंद्रपुर मनपा और जिलाधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। NCP शहर जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड़ ने उन्हें मनपा के अनेक घोटालों की शिकायतें दी। बाढ़ प्रभावित 15 वार्डों में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना की गड़बड़ियों का पर्दाफाश किया। इसके अलावा 354 करोड़ की अमृत योजना में हो रही देरी की शिकायत करते हुए अनेक विकास कार्यों में हो रहे घोटालों की जानकारी दी। लेकिन जांच के आश्वासन के अलावा वरिष्ठ नेताओं ने कुछ नहीं किया।
यहां तक की 12 अगस्त 2021 को राजीव कक्कड़ ने मनपा कार्यालय में मुर्गियां छोड़ दिये और आंदोलन किया। वहीं राकांपा नगरसेवक दीपक जयस्वाल ने मनपा के दलित बस्ती सुधार योजना की गड़बड़ी को लेकर मुंबई में पूर्व मंत्री प्राजक्त तनपुरे से शिकायत की। बावजूद स्थानीय नेताओं की शिकायतों को डस्टबिन में डाल दिया गया।

फड़णवीस को घेरने में NCP नाकाम क्यों ?

गत 21 मार्च 2022 को राकांपा शहर जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड़ ने BJP के पूर्व CM और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जलयुक्त शिवार योजना में करोड़ों के घोटाले को एक पत्रकार परिषद के माध्यम से उजागर किया। इस दौरान एकमात्र चंद्रपुर जिले में 125 करोड़ 34 लाख 61 हजार रुपये के लघु बांध निर्माण में की गई गड़बड़ी को सबूत के साथ पेश किया। इसकी शिकायत मुंबई के सभी आला नेताओं को दी गई। लेकिन NCP के वरिष्ठों ने कभी भी इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। राकांपा की संदिग्ध भूमिका हमेशा से ही भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस को बचाने की रही है। इसलिये इस मुद्दे पर राकांपा नाकाम ही नजर आती है।

Post a Comment

0 Comments