- स्नेहा का खो गया स्नेह : करंट से मरे मजदूर की लाश को लावारिस छोड़ा

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्नेहा का खो गया स्नेह : करंट से मरे मजदूर की लाश को लावारिस छोड़ा

■ स्नेहा फूड में करंट से मजदूर की मौत, लाश स्वीकारने से मुकर रही कंपनी


■ लाश को अस्पताल छोड गये, लेकिन शव को अंतिम संस्कार का इंतजार

@चंद्रपुर (घुग्घुस)
इन दिनों प्रदूषण की समस्या और उद्योगों की बेरहम कार्यप्रणाली को लेकर जिले में रोष का माहौल बना हआ है। ऐसे में शनिवार, 8 जनवरी को चंद्रपुर- घुग्घुस मार्ग पर स्थित अंतुरला गांव परिसर में मौजूद स्नेहा फूड एंड फीड्स प्राइवेट लिमिटेड (ऑइल रिफाइनरी) नामक उद्योग में बिहार निवासी हरगुन कुमार सैनी नाम के 30 वर्षीय मजूदर की करंट लगने के चलते मौत हो गई। उसे कंपनी प्रबंधन की ओर से चंद्रपुर के जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया। रविवार, 9 जनवरी की सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया। लेकिन सुबह से अभी दोपहर 3 बजे तक उसका शव स्वीकार करने के लिये कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई नहीं आया। इसके चलते सरकारी अस्पताल में हरगुन की लाश अंतिम संस्कार का इंतजार कर रही है।

स्नेहा के अधिकारी नॉट रिचेबल

स्नेहा फूड एंड फीड्स प्राइवेट लिमिटेड (ऑइल रिफाइनरी) नामक उद्योग में करंट से मौत होने की इतनी बड़ी वारदात के घटित होने के बाद जिस सजगता से इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिये था, उस तरह से कंपनी के प्रबंधन की ओर से दखल नहीं लिया गया। रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद कंपनी के जिम्मेदारी अधिकारियों की ओर से मृतक हरगुन का शव लेकर उसका तय रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार करने के लिये शव को कब्जे में नहीं लिया गया। सुबह से शाम ढलने को है, लेकिन स्नेहा के अधिकारी नदारद है। इस गंभीर मामले में तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई करने की मांग परिसर के नागरिकों और मजदूरों द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. Aaj kal modi raj hai to koi bhi company मजदूर k हित me कार्य नाहि करणे se बिलकुल भी नाहि darti

    ReplyDelete